Monday, June 6, 2011

उखाड़ फेकिये ऐसी सरकार को

आज मुझे शर्म आ रही हैं की हम एक भ्रष्ट सरकार के हाथो देश की बागडोर सौपी हुई हैं, जो भ्रष्ट लोगो के खिलाफ आवाज उठाने वालो के खिलाफ अपनी गन्दी राजनीतिक पॉवर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, इस लिए मेरी देशवशियो से अपील हैं की उखाड़ फेकिये ऐसी सरकार को और कुचल दीजिये उन दरिंदो को जो निर्दोष लोगो को अपने देश के प्रति भ्रटाचार और भ्रटाचारियो के खिलाफ आवाज उठाने से रोके ..... वन्दे मातरम ...

No comments:

Post a Comment