अटल आप अटल है, धरती के पटल पर
आपको को न संसद हिला सकी ,न कारगिल हिला सका
आप अपने मार्ग पर अटल होकर बढ़ते रहे
कुछ तुछ लोगो ने आपको देशद्रोही कहा
पर आपके चेहरे पर उसका कोई सिकन न हुआ
आप देश सेवा कर रहे थे आप देश सेवा ही करते रहे
जीवन के आखरी पड़ाव के ओर आप बढ़ते हुए
प्रखर मजबूत हो आप उभरते रहे
अपने विद्रोहियों को अपने वाडी से पराजित कर
आप आगे बढ़ते रहे
देश को उन्नत के मार्ग पर लेकर ,आप आगे बढ़ते रहे
अटल आप अटल है, दुनिया के इस पटल पर
लेखक :- अभय मिश्र "आजाद"
Saturday, December 24, 2011
Monday, June 6, 2011
उखाड़ फेकिये ऐसी सरकार को
आज मुझे शर्म आ रही हैं की हम एक भ्रष्ट सरकार के हाथो देश की बागडोर सौपी हुई हैं, जो भ्रष्ट लोगो के खिलाफ आवाज उठाने वालो के खिलाफ अपनी गन्दी राजनीतिक पॉवर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, इस लिए मेरी देशवशियो से अपील हैं की उखाड़ फेकिये ऐसी सरकार को और कुचल दीजिये उन दरिंदो को जो निर्दोष लोगो को अपने देश के प्रति भ्रटाचार और भ्रटाचारियो के खिलाफ आवाज उठाने से रोके ..... वन्दे मातरम ...
Sunday, June 5, 2011
क्रांति
जो हुआ रामदेव जी के साथ वो बताता है की इस देश में लोकतंत्र मर गया है ।ऐसा किसे भी आम आदमी के साथ कभी भी हो सकता है. मेरा आह्वाहन है की सभी युवा एक जुट होकर इस निकम्मी सरकार के विरुद्ध आवाज उठाये । मेरे देश वाशियों इस देश में एक और क्रांति के जरुरत है।
आइये हम मिलकर एक नए आन्दोलन का आगाज़ करे.
आइये हम मिलकर एक नए आन्दोलन का आगाज़ करे.
Subscribe to:
Posts (Atom)