क्या कर रहा है भारत देश का युवा? कुछ समझ में नही आरहा है
पूरा देश भ्रष्टाचार ,नक्सलवाद,बलात्कार,सट्टेबाज में जल रहा है पर युवा खामोश है,क्यों?
क्या इसदेश में भगत सिंह,चंद्रशेखेर आजाद,राम प्रसाद बिस्मिल,असफाक उल्ला खान जैसे युवा नही रहे ,बहुत सन्नाटा (खामोसी) फैला है इस देश में ,कही भ्रष्टाचार में पूरी सरकार व्यस्त है, कही नक्सलवादी हमारे राजनेताओ की हत्या कर रहे है और कही इस देश की बहु बेटियों की इजत तार-तार हो रही है और सरकार मौन है ,सरकार असहाय ,मजबूर ,कमज़ोर से दिख रही है और हम युवा खामोश है
जागो इस देश के युवा मुर्दों की तरह मत खामोश रहो ,उठो और कुछ करो इस देश के लिए समाज के लिए .
मै आह्वाहन करता हु इस देश के युवाओ से कि वो इस देश की राजनीती से जुड़े .
राजनीती में उतरे ,राजनीती को समझे ,परखे,और फिर से इस देश में सकारात्मक परिवर्तन लाये .
आप कोई भी पार्टी ज्वाइन करे ये आप की सोच है परन्तु कदम आगे तो बढाए .
No comments:
Post a Comment