Monday, June 6, 2011

उखाड़ फेकिये ऐसी सरकार को

आज मुझे शर्म आ रही हैं की हम एक भ्रष्ट सरकार के हाथो देश की बागडोर सौपी हुई हैं, जो भ्रष्ट लोगो के खिलाफ आवाज उठाने वालो के खिलाफ अपनी गन्दी राजनीतिक पॉवर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, इस लिए मेरी देशवशियो से अपील हैं की उखाड़ फेकिये ऐसी सरकार को और कुचल दीजिये उन दरिंदो को जो निर्दोष लोगो को अपने देश के प्रति भ्रटाचार और भ्रटाचारियो के खिलाफ आवाज उठाने से रोके ..... वन्दे मातरम ...

Sunday, June 5, 2011

क्रांति

जो हुआ रामदेव जी के साथ वो बताता है की इस देश में लोकतंत्र मर गया है ।ऐसा किसे भी आम आदमी के साथ कभी भी हो सकता है. मेरा आह्वाहन है की सभी युवा एक जुट होकर इस निकम्मी सरकार के विरुद्ध आवाज उठाये । मेरे देश वाशियों इस देश में एक और क्रांति के जरुरत है।
आइये हम मिलकर एक नए आन्दोलन का आगाज़ करे.