Monday, September 9, 2013

किसी भी को इस देश की परवाह नहीं है।

उत्तर प्रदेश और देश में जो हालात है उसे देख  कर दुःख भी होता है और नफरत भी होती है ऐसा लगता है  वो लोग अच्छे है जो इस प्रदेश या इस देश को छोड़ कर कही दुसरे प्रदेश या देश में चले गए है। 
क्यों की अब ऐसा लगने लगा है इस देश  में सिर्फ़ लोग पागलों की तरह या तो पैसे कमाने में लगे है या मौज मस्ती में व्यस्त है और कुछ करने का कभी मन आया तो सोशल नेटवर्किंग साईट पर कुछ लिख कर वक़्त गुजारते है किसी भी को इस देश की परवाह नहीं है। 
रही बात उत्तर प्रदेश के लोगों की उन्हों ने जिस  पार्टी को सत्ता दिया उसका खामियाज़ा तो भुगतना ही पड़ेगा।
ये मुल्क तब तक जलता रहेगा जब तक युवा सोता रहेगा और राजनीति से दूर रहेगा और जबतक आगे आकर  अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझेगा।
आराम से सोओ युवाओ .
…………………लेखक -- अभय मिश्र (आज़ाद)